ऑनलाइन क्राइम मीटिंग में तीन लापरवाह थानेदारों पर SSP की गिरी गाज

ऑनलाइन मीटिंग की थी जिसमें तीन थानेदारों की लापरवाही मिलने पर उन्हें तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Update: 2024-10-20 03:47 GMT

मेरठ। देर रात जिले के एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने कानून व्यवस्था को लेकर ऑनलाइन मीटिंग की थी जिसमें तीन थानेदारों की लापरवाही मिलने पर उन्हें तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया है।

गौरतलब है कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर तथा कई घटनाओं को देखते हुए मेरठ जिले के एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बीती रात ऑनलाइन क्राइम मीटिंग बुलाई थी। इस क्राइम मीटिंग में जिले के सभी एसपी, सीओ और थाना प्रभारी शामिल हुए थे। बताया जाता है कि क्राइम मीटिंग के दौरान कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए की जा रही मीटिंग में डॉक्टर विपिन ताडा को तीन थाना प्रभारी के कामकाज में लापरवाही दिखाई पड़ी।

उनकी लापरवाही को देखते हुए एसएसपी ने तीन थाना प्रभारी परतापुर के इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह, रोहटा के देवेंद्र कुमार गौतम तथा भावनपुर थाना प्रभारी अजीत शाक्य को अपराध नियंत्रण में असफल होने पर लाइन हाजिर करने का आदेश ऑनलाइन मीटिंग में ही कर दिया । मेरठ के एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा की इस कार्रवाई के बाद मेरठ पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News