चली एसएसपी की तबादला एक्सप्रेस बदल दिए सीओ, इंस्पेक्टर व दरोगा

इनके अलावा इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार एवं जयपाल सिंह को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन विंग में भेजा गया है।

Update: 2022-10-22 11:55 GMT

बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया द्वारा दिवाली से पहले चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में दो सीओ, 6 इंस्पेक्टर तथा 53 दरोगाओं को बैठाकर इधर से उधर भेजा गया है। बड़े पैमाने पर किए गए इन तबादलों से अब विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने जनपद की पुलिसिंग में बड़ा फेरबदल करते हुए दो पुलिस क्षेत्र अधिकारियों के अलावा आधा दर्जन इंस्पेक्टर एवं 53 दरोगाओं के तबादले करते हुए उनके कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक सीओ तृतीय डॉक्टर तेजवीर सिंह को अब सीओ अपराध तथा एएसपी चंद्रकांत मीणा को सीओ तृतीय का चार्ज दिया गया है। इनके अलावा इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार एवं जयपाल सिंह को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन विंग में भेजा गया है। अरविंद कुमार को क्राइम ब्रांच साइबर सेल में नियुक्ति दी गई है। इंस्पेक्टर मृदुल कांत शुक्ला को सोशल मीडिया सेल से हटाकर अब क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन विंग में भेजा गया है। इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार को पुलिस लाइन से एसओजी में तैनाती दी गई है। धर्मेंद्र सिंह को निरीक्षक अपराध फतेहगंज पूर्वी से हटाकर प्रभारी सूचना सेल बनाया गया है।



Tags:    

Similar News