डिजिटल पुलिस बनाने की मुहिम में SSP बबलू का E - सम्पर्क ऐप हुआ लॉन्च

जनपद के एसएसपी बबलू कुमार लगातार मुरादाबाद पुलिस को डिजिटल करने की मुहिम में जुटे हुए हैं

Update: 2022-02-12 16:08 GMT

मुरादाबाद। जनपद के एसएसपी बबलू कुमार लगातार मुरादाबाद पुलिस को डिजिटल करने की मुहिम में जुटे हुए हैं। इस कड़ी में उन्होंने विधानसभा चुनाव के मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए ई संपर्क ऐप तैयार किया है। जिसका लोकार्पण बरेली जोन के एडीजी राजकुमार एवं मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर ने मुरादाबाद में किया है।

उत्तर प्रदेश के 2022 के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जनपद मुरादाबाद की 6 विधानसभा सीटों पर भी 14 फरवरी को मतदान होना है। मतदान कैसे सकुशल संपन्न हो, उसके लिए मुरादाबाद के एसएसपी बबलू कुमार ने पहले से ही तैयारी कर ली थी। मुरादाबाद पुलिस को डिजिटल बनाने की दिशा में काम कर रहे एसएसपी बबलू कुमार ने अब ई संपर्क (e-sampark) ऐप तैयार किया है। इस मोबाइल ऐप को खुद एसएसपी बबलू कुमार ने डिजाइन कर सीसीटीएनएस की अपनी टीम से डाटा अपलोड कराया है। इस मोबाइल ऐप के माध्यम से जनपद के सभी मतदान केंद्रों एवं वहां तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।


दरअसल एसएसपी बबलू कुमार ने ई-संपर्क

(e-sampark) मोबाइल ऐप को तीन कैटेगरी में बांटा है। जिसमें पहली कैटेगिरी बूथवार संपर्क है। इसमें बूथवार संपर्क पर जब क्लिक किया जाएगा तो उसमें जनपद का नाम एंव जनपद की सभी 6 विधानसभा सीटों कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, मुरादाबाद शहर, कुंदरकी और बिलारी का नाम दिखाई देता है। विधानसभा का नाम क्लिक करने पर फिर नीचे मतदान केंद्र का नाम दिखाई पड़ता है। उसमें मतदान केंद्र का नंबर डालने पर जब क्लिक करने पर सिलसिलेवार मतदान केंद्र का नाम, ट्रैक लोकेशन (जिसको क्लिक करके गूगल मैप के जरिए बूथ पर पहुंचा जा सके), मतदान केंद्रों पर बूथों की संख्या, मतदान केंद्र पर बूथ नंबर, थाने का नाम, थाने का सीयूजी नंबर, मतदान केंद्र के पास आसपास के 5 संभ्रांत व्यक्तियों, बीएलओ का नाम एवं नंबर, संवेदनशीलता की श्रेणी, ज़ोन के सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस अधिकारी, ग्राम प्रधान अथवा पार्षद, सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी, सचिव ग्राम पंचायत, लेखपाल, कोटेदार, आशा और आंगनवाड़ी का नाम और मोबाइल नंबर डाला हुआ है।

इस संबंध में एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि बूथवार संपर्क में इसलिए सभी के नाम एवं नंबर दिए गए हैं ताकि किसी मतदान केंद्र पर मतगणना के समय कोई समस्या उत्पन्न होती है तो इनमें से किसी के भी मोबाइल नंबर पर आसानी से संपर्क कर घटना की सही जानकारी ली जा सकती है । इसमें सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ आम नागरिक को इसलिए भी जोड़ा गया है कि घटना की क्रॉस जानकारी की जा सके।


इसके साथ साथ ई संपर्क ऐप की दूसरी कैटेगरी का नाम पुलिस संपर्क दिया गया है। इस पर क्लिक करने के पर एडीजी बरेली जोन, डीआईजी मुरादाबाद रेंज, एसएसपी मुरादाबाद, एसपी सिटी, एसपी देहात, एसपी ट्रैफिक के साथ साथ सभी क्षेत्राधिकारी, सभी थाना प्रभारी, एलआईयू सीएफओ, एआरओ, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक ट्रैफिक, चुनाव प्रभारी, सिटी कंट्रोल रूम एवं डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम पर तैनात अफसरों के नाम, उनके ऑफिस का नंबर एवं सीयूजी नंबर को रखा गया है । इनमें से किसी भी अधिकारी से संपर्क करने के लिए नंबर को अलग से नहीं लिखा जाएगा। वहीं से नम्बर पर क्लिक करने पर सीधा संबंधित अफसर को फोन लग जाएगा।

इस मोबाइल ऐप में तीसरी केटेगरी प्रशासनिक संपर्क की रखी गई है। जिसमें डीएम मुरादाबाद, सीडीओ, एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त एंव राजस्व, सभी एसडीएम, तहसीलदार के साथ-साथ जिला वन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, सीएमओ, सीएमएस के साथ-साथ मुरादाबाद जनपद के सभी ब्लॉक के बीडीओ के भी नाम एवं नंबर दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News