SSP ने फिर किए तबादले- इन्हें भेजा यहां से वहां

थाना जानसठ में तैनात महिला आरक्षी अंशु की नियुक्ति अब साइबर थाना पर की गई है।;

Update: 2024-06-14 05:05 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने तबादला एक्सप्रेस चलते हुए एक दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। तीन अन्य दरोगाओं के अलावा कई पुरुष और महिला कांस्टेबल तबादला करते हुए यहां से वहां भेजे गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह जिले की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत एक बार फिर से दरोगाओं एवं कांस्टेबल के तबादले किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की और से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक थाना मीरापुर पर SSI के रूप में तैनात सब इंस्पेक्टर रामेश्वर दयाल को एसएसपी द्वारा लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया गया है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में तैनात दरोगा महेंद्र गौतम की तैनाती थाना मीरापुर पर SSI के रूप में की है। थाना बुढ़ाना पर तैनात दरोगा अजय पाल सिंह को एसएसपी द्वारा थाना मीरापुर भेजा गया है।

जनपद की थाना खतौली कोतवाली पर क्राइम इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह को साइबर थाना भेजा गया है। थाना नई मंडी पर तैनात दरोगा धर्मराज की तैनाती थाना साइबर पर की गई है।

थाना नई मंडी के मुख्य आरक्षी विजय को थाना साइबर पर तैनात किया गया है। थाना जानसठ में तैनात महिला आरक्षी अंशु की नियुक्ति अब साइबर थाना पर की गई है। थाना बुढ़ाना पर तैनात महिला आरक्षी मोनिका को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना साइबर भेजा गया है।

Tags:    

Similar News