एसएसपी ने लिया गंगा घाट गोद- अब पुलिस करेगी सफाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गंगा घाटों पर पसरी गंदगी की सफाई के लिए आगे आते हुए धर्म नगरी के विष्णु घाट को गोद लिया है।

Update: 2023-01-30 09:28 GMT

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गंगा घाटों पर पसरी गंदगी की सफाई के लिए आगे आते हुए धर्म नगरी के विष्णु घाट को गोद लिया है। जिसके चलते अब इस घाट की सफाई का जिम्मा पुलिस अपने हाथों में थामेगी।

दरअसल धर्म नगरी हरिद्वार में हर महीने होने वाले दो बड़े इस नामों के अलावा कुंभ एवं अर्ध कुंभ पर करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद धर्म नगरी के ज्यादातर गंगा घाटों की हालत दयनीय बनी हुई है।

साफ सफाई के अभियान में श्रद्धालु गंदगी के बीच निकलने और नहाने के लिए मजबूर होते हैं। एसएसपी हरिद्वार ने गंगा घाटों की सफाई को लेकर एक बड़ी पहल करते हुए धर्म नगरी के विष्णु घाट को गोद लेकर इसकी सूरत सुधारने का बड़ा जिम्मा अपने कंधों पर लिया है, जिसकी शुरुआत भी कर दी गई है। अब हर रविवार को पुलिस आम जनमानस के सहयोग से इस घाट की साफ सफाई के साथ यहां पर कई जागरूकता अभियान भी चलाएंगे। उल्लेखनीय है कि धर्म नगरी हरिद्वार में तकरीबन 1 सैकड़ा से भी अधिक छोटे-बड़े ऐसे गंगाघाट हैं, जहां पर देशभर के विभिन्न स्थानों से आए श्रद्धालु स्नान कर पुण्य कमाते हैं। कई घाटों को सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए पिछले दिनों आयोजित किए गए कुंभ के दौरान गोद लिया था। लेकिन कुंभ के बाद इन घाटों की साफ-सफाई धड़ाम हो गई और यह गाठ दोबारा से गंदगी के हालातों में चले गए हैं।

Tags:    

Similar News