एसपी विनीत ने फीडबेक फाॅर्म कराये मुहैया- छात्राएं दे रही बहुमूल्य सुझाव
एण्टी रोमियो स्क्वाएड को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु छात्राओं को फीडबेक फाॅर्म मुहैया कराकर उनसे बहुमूल्य सुझाव लिये जा रहे है
हाथरस। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिये थाना हाथरस गेट क्षेत्र के सरस्वती विद्या मन्दिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाएड को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु छात्राओं को फीडबेक फाॅर्म मुहैया कराकर उनसे बहुमूल्य सुझाव लिये जा रहे है। इसके अलावा भी उन्होंने हेल्पलाईन नंबर और सोशल मीड़िया हेतु भी जागरूक किया।
महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति को और अधिक सफल बनाने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा जनपद स्तर पर गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु जनपदों में कार्यक्रमों का आयोजन कर बालिकाओं से फीडबैक के माध्यम से आवश्यक सुझाव लिये जा रहे है तथा जनपद में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाएड टीमो द्वारा स्कूल, काॅलेजो एवं कोचिंग सेंटर में जाकर वहाँ के प्रधानाचार्य, प्रबन्धक एवं अध्यापक आदि के माध्यम से पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा उपलब्ध कराये गये फीडबैक फार्म को महिलाओं एवं बालिकाओं को वितरित कराकर उनके बहुमूल्य सुझाव लिये जायेगें।
इसी क्रम में आज पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा थाना हाथरस गेट क्षेत्र में स्थित सरस्वती विधा मन्दिर, हाथरस में शरद तिवारी प्रबन्धक, मनोज अग्निहोत्री अध्यक्ष प्रबन्ध समिति, राजवर्धन प्राचार्य आदि एवं छात्राओं की उपस्थित में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा कार्यक्रम में मौजूद बालिकाओ, छात्राओं को फीडबैक फार्म उपलब्ध कराया गया, जिसमें उपस्थित छात्राओ द्वारा अपने बहुमूल्य सुझाव दिये गये। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने उपस्थित छात्राओ को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलायी जा रही हेल्पलाइन 1090 वूमेन पावर लाइन, डायल 112 आदि के बारे में तथा सोशल मीडिया के प्रयोग हेतु आवश्यक सुझाव देते हुए जागरुक किया।