डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन करने पहुंचे सपा जिला अध्यक्ष की जेब हुई साफ
कलेक्ट्रेट जैसी मुख्य जगह पर भी बदमाशों द्वारा सरेआम चोरी की घटनाएं अंजाम दी जा रही है।
मेरठ। जिलाधिकारी के दफ्तर पर विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं में शामिल पार्टी जिला अध्यक्ष की जेब पर हाथ साफ करते हुए जेबकतरा फरार हो गया। जेब कतरे की करामात को लेकर अब सपा जिला अध्यक्ष ने कहा है कि जो भी चोर है वह पर्स में मौजूद पैसे रख ले लेकिन उसमें मौजूद डॉक्यूमेंट उन्हें लौटा दे।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी की अगवाई में जिलाधिकारी के दफ्तर पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे। नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं के बीच शामिल हुए किसी जेब कतरे ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी की जेब में पड़े पर्स पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गया।
सपा जिला अध्यक्ष की नजर जब कटी हुई जेब पर पड़ी तो वह उसमें से पर्स गायब हुआ देखकर अचंभित रह गए। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष का कहना है कि जेब से साफ किए गए पर्स में ₹20000 के अलावा कई अन्य आई कार्ड रखे थे जो पर्स के साथ चले गए हैं। जिला अध्यक्ष ने कहा है कि जिसने भी उनकी जेब से पर्स चुराया है वह उसमें रखे पैसे खुद रख ले लेकिन डॉक्यूमेंट उन्हें वापस लौटा दे।
सपा जिला अध्यक्ष ने अपनी जेब साफ होने को लेकर कहा है कि जब अध्यक्ष ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा?.. उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे एक साथी का मोबाइल भी प्रदर्शन के दौरान चला गया है। पुलिस का अपराधियों के भीतर बिल्कुल भी खौफ नहीं है। कलेक्ट्रेट जैसी मुख्य जगह पर भी बदमाशों द्वारा सरेआम चोरी की घटनाएं अंजाम दी जा रही है।