SP सिटी ने फ्लैग मार्च कर जाना शहर का हाल- दिये निर्देश

अर्पित विजयवर्गीय ने कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिये फ्लैग मार्च कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर शहर का हालचाल जाना;

facebook
Update: 2021-10-21 14:21 GMT
SP सिटी ने फ्लैग मार्च कर जाना शहर का हाल- दिये निर्देश
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में एसपी सिटी के पद पर कमान संभाल रहे युवा आईपीएस अर्पित विजयवर्गीय ने कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिये फ्लैग मार्च कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर शहर का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने निंरतर गश्त करने के पुलिस बल को निर्देश दिये।


नगर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस फोर्स के साथ जनपद में कानून व्यवस्था कायम रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातवरण बनाये रखने के लिये नगर क्षेत्र के मुख्य व भीड-भाड़ वाले स्थानों एवं मार्किट इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस बल को भीड-भाड वाले स्थानों तथा मार्किट एरिया में निरंतर गश्त करते रहने तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की सघन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों/भ्रामक खबर फैलाने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।



Tags:    

Similar News