एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने संभाला चार्ज

नवनियुक्त एसपी सिटी ने बताया कि मेरी प्राथमिकता जनपद में अपराधों को नियंत्रित कर अपराधियों को जेल या जिले से बाहर भेजते हुए

Update: 2020-12-06 10:13 GMT

मुजफ्फरनगर। स्थानांतरित होकर आए युवा आईपीएस अधिकारी अर्पित विजयवर्गीय ने अपना कार्यभार संभाल लिया।

जनपद मुजफ्फरनगर के युवा एसपी सिटी सतपाल अंतिल को शासन द्वारा स्थानांतरित कर फतेहपुर का एसपी बनाकर भेजने से उनके स्थान पर सहारनपुर से तबादला होकर मुजफ्फरनगर आये युवा आईपीएस अर्पित विजयवर्गीय ने जिला मुख्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया।

रविवार को चार्च संभालने के बाद नवनियुक्त एसपी सिटी ने बताया कि मेरी प्राथमिकता जनपद में अपराधों को नियंत्रित कर अपराधियों को जेल या जिले से बाहर भेजते हुए जनपद में कानून का राज स्थापित कर शांति और सौहार्द बनाए रखना हैं। महिलाओं के लिए सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उन योजनाओं का महिलाओं को लाभ दिलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा। आमतौर पर मलिन बस्तियों की महिलाओं या बेटियों तक सरकारी सुविधाएं नही पहुंच पाती, इसलिए महिलाओं को उनका हक दिलाने का कार्य किया जाएगा। जिले में पूर्व अधिकारी द्वारा जो कार्य अच्छे किए जा रहे थे उन सभी कार्यो को लगातार आगे बढ़ाया जाएगा।

Tags:    

Similar News