34 दिन में रेपिस्ट को कराई उम्रकैद- एसपी ने किया सम्मानित
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने प्रभावी पैरवी की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया है।
हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के नेतृत्व में थाना चंदपा पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते मात्र 34 दिन के अंदर कोर्ट ने दुष्कर्मी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर एक लाख रूपये का जुर्माना किया है। पुलिस द्वारा की गई प्रभावी पैरवी की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने प्रभावी पैरवी की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया है।
गौरतलब है कि चंदपा थाना क्षेत्र में एक डेढ़ वर्षीय बालिका के साथ उसी के गांव के व्यक्ति ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। परिजनों की सूचना पर तत्कला थाना चंदपा के तहत धारा 376 (2) पी आईपीसी व 5/6 पोक्सो अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत किया था और तुरंत पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कारागार भेजा गया था। विवेचक थाना चंदपा के प्रभारी निरीक्षक नीता रानी द्वारा फाॅरेन्सिक साक्ष्य संकलन कर गुणवत्ता पूर्वक विवेचना पूर्ण कर मात्र 11 दिन में आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र न्यायलय में प्रेषित किया गया था।
प्रभारी निरीक्षक नीता रानी के पैरोकार कांस्टेबल श्याम सुन्दर के द्वारा न्यायलय में मुकदमे की सशक्त पैरवी की गई और एडीजीसी राजपाल सिंह दिसवार की सहायता से गवाहों एवं माल को समय से न्यायलय में प्रसतुत किया गया। इसके फलस्वरूप न्यायलय द्वारा आरोपी वीरेन्द्र को मात्र 23 दिनों के अंदर ही आजीवन कारावास एवं 1 लाख रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।
बता दें कि जनपद में पहली बार किसी कोतवाली का कार्यभार महिला निरीक्षक को सौंपा गया है, जिसे नीता रानी द्वारा कर्तव्यनिष्ठ तथा समर्पित होकर निष्पादित किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक नीता रानी, पैरोकार कांस्टेबल श्याम सुंदर, एडीजीसी राजपाल सिंह दिसवार की कार्य कुशलता, दक्षता एवं मुकदमा में की गई। प्रभावी पैरवी की प्रशंसा करते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा प्रशिस्त पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।