बेटा गया था खाना लेकर- फटा बुलडोजर का टायर- हुआ बड़ा हादसा

पिता के लिए भोजन लेकर जा रहे बेटे को कभी सपने में भी यह ख्याल नहीं आया होगा कि इसके बाद वह कभी ऐसा नहीं कर सकेगा।

Update: 2021-03-24 08:38 GMT

कानपुर। पिता के लिए भोजन लेकर जा रहे बेटे को कभी सपने में भी यह ख्याल नहीं आया होगा कि इसके बाद वह कभी ऐसा नहीं कर सकेगा। जैसे ही बेटा अपने पिता की दुकान पर उनका भोजन लेकर पहुंचा, तो अचानक बुलडोजर का टायर फट गया। टायर फटने के बाद हवा में उछला और तेजी के साथ बेटे पर गिरा और उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार कानपुर के ललपुरा थाना क्षेत्र के गांव स्वासाखुर्द निवासी सतीश की पंचर लगाने की दुकान है। रोजाना जमील शाम के समय घर पर भोजन करने के लिए जाता है, लेकिन विगत दिवस की शाम वह भोजन करने के लिए नहीं जा पाया। इस पर उसका 18 वर्षीय पुत्र कालीचरण उसका भोजन लेकर दुकान पर पहुंच गया। जब वह दुकान पर पहुंचा, तो सतीश बुलडोजर के टायर में हवा भर रहा था।


उसने कालीचरण से भोजन लिया और दुकान में उसे अंदर रखने के लिए चला गय। इसी दौरान अचानक बुलडोजर का टायर तेज आवाज के साथ फट गया और टायर का रिम तेजी के साथ हवा में उछलते हुए सीधे कालीचरण के ऊपर आकर गिरा। इससे कालीचरण गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दो भाईयों में बड़ा था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 





Tags:    

Similar News