SO ने पुलिस बल के संग किया फ्लैग मार्च- धर्मगुरूओं से की मीटिंग
इस दौरान साथ में ले रहे लाउडस्पीकर के माध्यम से शांति बनाये रखने की अपील की गई
बाबरी। आगामी शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से बाबरी थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कसाना ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान साथ में ले रहे लाउडस्पीकर के माध्यम से शांति बनाये रखने की अपील की गई। थानाध्यक्ष ने धर्मगुरूओं के साथ मीटिंग कर उनका सहयोग मांगा।
थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कसाना ने पुलिस बल के साथ आगामी शुक्रवार यानि जुमा की नमाज को लेकर फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष ने बाबरी थाना इलाके में पड़ने वाले भीड-भाड व संवेदनशील स्थानों एवं मार्किट इलाकों में फ्लैग मार्च करते हुए लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया है। बाबरी पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे का पहरा दिया जा रहा है, जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे।
थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कसाना ने चेतावनी देतेह हुए लोगों को कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति अफवाह या माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कारागार की सींखचों के पीछे डाल दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अफवाह फैलाता है या किसी भी तरीके से माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो वह पुलिस को सूचना दें।
थानाध्यक्ष द्वारा धर्मगुरूओं के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में थानाध्यक्ष द्वारा लोगों से अपील की गई कि शांतिपूर्वक तरीके से नमाज को अदा करें और माहौल को शांत बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें। मुस्लिम धर्मगुरूओं ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि शांति व्यवस्था को बनाये रखने में वह पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे।