अवैध खनन में लगी दो ट्रैक्टर ट्रॉलियां सीज-दो माफिया गिरफ्तार
पुलिस ने अवैध रूप से भरी गई मिट्टी से लदी दो ट्रैक्टर ट्रॉलियां भी अपने कब्जे में लेकर सीज कर दी है।
मुजफ्फरनगर। पुलिस और प्रशासन की तमाम चौकसी के बावजूद अवैध रूप से खनन किए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जनपद की भोपा थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम नगला बुजुर्ग के जंगल में अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अवैध रूप से भरी गई मिट्टी से लदी दो ट्रैक्टर ट्रॉलियां भी अपने कब्जे में लेकर सीज कर दी है।
रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में जनपद की भोपा थाना पुलिस में ग्राम नगला बुजुर्ग के जंगल में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे दो माफिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मिट्टी से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉलियां अपने कब्जे में ले ली है। पुलिस ने महिंद्रा ट्रैक्टर और आईशर ट्रेक्टर के साथ मिट्टी से लदी दोनों ट्रॉलियों को सीज कर दिया है। पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई से अवैध रूप से मिट्टी के खनन में लगे माफियाओं में खलबली मच गई है।
उल्लेखनीय है कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से रेत एवं मिट्टी के खनन पर शासन की ओर से रोक लगाई गई है। इसके बावजूद बड़े पैमाने पर माफियाओं द्वारा अवैध रूप से रेत एवं मिट्टी का खनन किया जा रहा है। जिसके चलते मकान निर्माण के लिए जरूरतमंदों से मिट्टी के बदले भारी-भरकम राशि वसूली जा रही है।