वार्षिक निरीक्षण को पहुंचे डीआईजी को देख पुलिस की बनी चकरघिन्नी

डीआईजी को कोतवाली में आया देखते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

Update: 2023-02-25 11:12 GMT

शामली। पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर अजय साहनी ने कैराना पहुंचकर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली के मालखाने, हवालात और सरकारी असलहो का निरीक्षण कर अपराध रजिस्टर समेत अन्य अभिलेखों की जांच पड़ताल की। डीआईजी को कोतवाली में आया देखते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

शनिवार को सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक जनपद शामली के कैराना स्थित कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। दोपहर बाद कोतवाली में डीआईजी की दस्तक होते ही गारद द्वारा उन्हें सलामी दी गई। इसके बाद डीआईजी ने कोतवाली के मालखाने, हवालात, सरकारी शस्त्रों, अपराध रजिस्टर, एचएस रजिस्टर, थाना समाधान दिवस रजिस्टर, माल खाना रजिस्टर आदि का गहनता से निरीक्षण कर उनकी जांच पड़ताल की।

इस दौरान जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक, एसडीएम कैराना शिव प्रकाश यादव, सीओ कैराना अमरदीप मौर्य, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार समेत कोतवाली का समूचा स्टाफ मौजूद रहा। जिस समय तक डीआईजी कोतवाली में रहे उस समय तक पुलिस अफसरों की चकरघिन्नी बनी रही। डीआईजी के प्रस्थान के बाद भी पुलिस अफसर सामान्य स्थिति में आ सके।

Tags:    

Similar News