हत्याकांड मामले में तीन प्रमुख वकीलों के घरों की तलाशी
पुलिस ने ‘अधिवक्ता बाबर कादरी हत्याकांड’ की जांच के सिलसिले में तीन प्रमुख वकीलों के घरों की तलाशी शुरु की है
श्रीनगर। केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने बुधवार को 'अधिवक्ता बाबर कादरी हत्याकांड' की जांच के सिलसिले में यहां तीन प्रमुख वकीलों के घरों की तलाशी शुरु की है। वकील की वर्ष 2020 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(कश्मीर) विजय कुमार ने कहा कि जिन घरों की तलाशी ली जा रही है उनमें कश्मीर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मियां कयूम भी शामिल हैं। पुलिस अधिवक्ता कयूम, मंजूर डार और मुजफ्फर मोहम्मद के घरों की तलाशी ले रही है।उन्होंने कहा,"बाबर कादरी की हत्या की आगे की जांच के सिलसिले में तलाशी ली जा रही है।"
संदिग्ध आतंकवादियों ने कादरी की 24 सितंबर, 2020 को पुराने श्रीनगर के हवाल इलाके में उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया था। पुलिस ने बाद में कहा कि कादरी को मारने की साजिश श्रीनगर की सेंट्रल जेल में रची गई थी क्योंकि जांच के दौरान जेल में हिरासत में लिए गए दो आतंकवादियों के नाम सामने आए थे।
वार्ता