मुख्तार के करीबी पर शिकंजा- 4 करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क

तकरीबन 4 करोड रुपए की बेनामी संपत्ति को आज भारी फोर्स की मौजूदगी में कुर्क कर लिया है।

Update: 2022-08-30 13:58 GMT

गाजीपुर। माफिया सरगना मुख्तार अंसारी और उसके परिजनों के अलावा करीबियों का भी कानून से पीछा छूटता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। माफिया सरगना और उसके करीबियों पर लगातार शिकंजा कस रही पुलिस ने जफर उर्फ चंदा की तकरीबन 4 करोड रुपए की बेनामी संपत्ति को आज भारी फोर्स की मौजूदगी में कुर्क कर लिया है।

मंगलवार को जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेशों के बाद पुलिस पूरे लाव लश्कर के साथ माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के करीबी बताए जाने वाले जफर उर्फ चंदा की बेनामी संपत्ति की उल्टी करने के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस और प्रशासन की टीम ने बाकायदा पहले मौके पर मुनादी कराई और मुहम्मदाबाद जफरपुरा मौहल्ले मेेें जफर उर्फ चंदा की तकरीबन 4 करोड रुपए मूल्य की संपत्ति को कुर्क कर लिया है।

बताया जा रहा है कि कुर्की की कार्यवाही का शिकार हुए जफर उर्फ चंदा के खिलाफ बाराबंकी में एंबुलेंस प्रकरण समेत कई अन्य मामले दर्ज है, जिसके चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर उसके खिलाफ आज कुर्की की यह कार्रवाई अमल में लाई गई है।

Tags:    

Similar News