पुलिस कस्टडी से फरार इनामी बदमाश एनकाउंटर में किया ढेर
पुलिस कस्टडी के दौरान दीवानी अदालत से फरार हुए इनामी गैंगस्टर को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।
आगरा। पुलिस कस्टडी के दौरान दीवानी अदालत से फरार हुए इनामी गैंगस्टर को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। एसटीएफ की बदमाशों से उस समय मुठभेड़ हुई, जब घेराबंदी करने वाली एसटीएफ ने बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन बदमाश एसटीएफ पर गोली चलाते हुए वहां से भागने लगे। एसटीएफ की एक गोली गैंगस्टर को जा लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान बदमाश का साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा है।
बुधवार की सवेरे एसटीएफ प्रभारी एसपी राकेश यादव को पता चला कि पुलिस कस्टडी से फरार हुआ गैंगस्टर विनय श्रोत्रिय अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा है। एसटीएफ ने मुखबिर की इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए बताए गए स्थान की घेराबंदी कर ली। सिकंदरा पुलिस और एसटीएफ टीम ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। मौके से भाग रहे बदमाशों ने जब पुलिस और एसटीएफ पर फायरिंग करनी शुरू कर दी तो पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाही की। जिसमें गैंगस्टर गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान गैंगस्टर का साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। सीने में गोली लगे गैंगस्टर को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मृतक बदमाश की पहचान पुलिस कस्टडी से फरार गैंगस्टर बदमाश विनय श्रोत्रिय के रूप में हुई है।