लूट के अभियोग का खुलासा- 3 मोबाइल स्नैचर अरेस्ट
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना रतनपुरी पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट के अभियोग का खुलासा किया है
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना रतनपुरी पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट के अभियोग का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा 3 लूटेरों को लौहडडा मार्ग से गिरफ्तार कर थाना रतनपुरी पर पंजीकृत लूट के अभियोग का खुलासा किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम भारतवीर पुत्र दुष्यंत एवं राष्ट्रवीर पुत्र दुष्यंत निवासी ग्राम सठेडी थाना रतनपुरी, सूरज पुत्र कपिल निवासी भीमपुरी कमोला थाना कालाढूंगी जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखंड है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के मोबाइल स्नैचर है जिनके द्वारा थानाक्षेत्र खतौली के आस-पास लगभग 10 मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को कारित किया गया है, अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।