किशोरी के साथ किया रेप अब आरोपी गिरफ्तार
झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत बरलंगा आउटपोस्ट क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।;

रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत बरलंगा आउटपोस्ट क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि पड़ोस में ही रहने वाली और रिश्ते में भतीजी लगने वाली किशोरी के साथ 35 वर्षीय एक युवक पर दुष्कर्म करने आरोप लगा है। मामले में किशोरी ने अपने परिजनों के साथ आउटपोस्ट में मंगलवार को मामला दर्ज कराया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट एवं धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है। किशोरी का बुधवार को मेडिकल टेस्ट के बाद अदालत में 164 का बयान दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया।