नोट बनाने के कारखाने पर छापा- मिली फेक करंसी- तीन अरेस्ट

एसटीएफ नोएडा की टीम ने महानगर में छापा मार कार्यवाही करते हुए नकली नोटों के सौदागरों को गिरफ्तार किया है।

Update: 2023-10-06 05:11 GMT

मेरठ। एसटीएफ नोएडा की टीम ने महानगर में छापा मार कार्यवाही करते हुए नकली नोटों के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीन आरोपियों में एक मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। पकड़े गए देशद्रोहियों के कब्जे से जाली नोट छापने का सामान तथा 2 लाख रुपए से भी अधिक की फेक करंसी बरामद की गई है।

एसटीएफ के एएसपी मेरठ बृजेश सिंह ने बताया है कि नोएडा एसटीएफ ने महानगर के मेडिकल थाना क्षेत्र के हनुमान बिहार स्थित भड़ाना डेरीवालो की गली में मकान में घेराबंदी करते हुए नकली नोट बनाने वालों को पकड़ा है।


पकड़े गए आरोपी देश की राजधानी दिल्ली एवं उससे सटे एनसीआर इलाके में जाली नोट जलाने का धंधा कर रहे थे। एसटीएफ द्वारा पकड़ा गया मुजफ्फरनगर जिले के गांव तुल्हेडी के रहने वाले आरोपी पप्पू की जेल में रहने के दौरान मेरठ जनपद के थाना फलावदा क्षेत्र के गांव खाता के रहने वाले धनपाल एवं थाना सरधना के गांव मुल्हेड़ा के रहने वाले देशपाल से मुलाकात हुई थी।

जमानत पर छूटने के बाद पप्पू तुल्हेडी देशपाल एवं कलुवा के साथ जाली नोटों की हेरा फेरी के कारोबार में लग गया। पिछले 6 महीने से पकड़े गए आरोपी 35% के कमीशन पर जाली करेंसी को बेचने का काम कर रहे थे।

Full View

Tags:    

Similar News