इलाके में हुई मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार
इलाके में हुई पुलिस मुठभेड़ में एक इनामी हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के खुटहन इलाके में हुई पुलिस मुठभेड़ में एक इनामी हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ0 संजय कुमार ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खुटहन थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ कल रात गस्त पर थे। उसी दौरान सूचना मिली कि कुख्यात बदमाश ओमप्रकाश पाण्डेय बाइक पर सवार होकर पिलकिछा की तरफ जाने वाला है। इस सूचना पर पुलिस बताये गये स्थान पर पहुंची गई और कुछ देर बाद मोटर साइकिल से आ रहे संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया। खुद को घिरा देख वह पुलिस पर फायरिंग करते भागने लगा। पुलिस ने खुद को बचाते हुए जबाबी फायरिंग की,जिसमें गोली बदमाश के बायें पैर में लगी और वह घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हिस्ट्रशीटर ओमप्रकाश पाण्डेय भटेहरा गांव का रहने वाला है। इस बदमाश का व्यापारियों में खासा आतंक है। इस बदमाश के बाद तमंचा और कारतूस मिले हैं। घायल बदमाश को जिला अस्पताल भेज दिया । बाद डाक्ट्ररों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। इस बदमाश के खिलाफ बदलापुर और खुटहन थाने पर गुंडा, गैंगस्टर एक्ट, हत्या के प्रयास, दहेज हत्या, आर्म्स एक्ट सहित कुल 23 मुकदमें दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनामी घोषित है। पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी।
वार्ता