शुरू हुई कांवड़ यात्रा की तैयारियां- डीएम SSP ने अफसरों को दिए....
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण व अन्य प्रशासनिक विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू करते हुए जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जिला पंचायत के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के निर्देश देते हुए कहा है कि यात्रा से पहले ही समुचित सुविधाएं मौके पर उपलब्ध करा देनी चाहिए।
आगामी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने व इस दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था एवं असुविधाओं का सामना न करना पडे इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार कक्ष में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए गोष्ठी की गयी।
गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण व अन्य प्रशासनिक विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
गोष्ठी के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी विभागों द्वारा कांवड़ यात्रा के लिए अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी, इसके उपरान्त अधिकारीगण द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान पार्किंग व्यवस्था, यातायात/रुट डायवर्जन, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प,मेडिकल/एम्बूलेंस व्यवस्था के लिए स्थान चिन्हित करने के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। साथ ही प्रत्येक थाना क्षेत्र में नियमित पीस कमेटी मीटिंग करने, असामाजिक/सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों को चिन्हित करने, यदि दुर्घटना घटित होती है तो पुलिस रिस्पांस टाइम को कम से कम करने,अग्निशमन विभाग को अपने सभी उपकरणों को दुरुस्त रखने, डीजे संचालकों से समय-समय पर मीटिंग कर नियमों के अनुरुप व निर्धारित डेसिबल में ही डीजे का प्रयोग करने, राजपत्रित अधिकारियों को कांवड़ रुटों पर नियमित भ्रमण/निरीक्षण कर प्रगतिशील कार्यों की समीक्षा करने, शिविर संचालकों से वार्ता कर शिविरों को मानकों के अनुरुप रखने, लम्बित कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित विभागों से सम्पर्क कर उन्हे पूर्ण कराना सुनिश्चित करने, जलभराव की स्थिति होने पर तत्काल सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से सम्नवय स्थापित कर रास्तों को दुरुस्त कराने, ड्रोन व CCTV कैमरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर नियमित गश्त करने, संवेदशनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी करने, सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने, अराजकता/सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से सभी अधिनस्थ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा बिजली विभाग, जल विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय व राज्य मार्ग प्राधिकरण सहित अन्य विभागों द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा करने के उपरान्त आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।