विद्युत तार चोरों पर पुलिस का चला चाबुक- किये दो अरेस्ट
पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में चोरी का तार सहित बाइक बरामद की गई है
हापुड। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में थाना पिलखुवा पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में चोरी का तार सहित बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं तार चोरों/शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पिलखुवा पुलिस ने थाने के मुकदमा अपराध संख्या 206/22 धारा 136 विद्युत अधिनियम व मुकदमा अपराध संख्या 254/22 धारा 13 विद्युत अधिनियम व 427 आईपीसी में वांछित दो तार चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे/निशानदेही पर 70 किलोग्राम विद्युत तार, बिना नंबर प्लेट लगी एक बाइक व अवैध असलहा बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम गौरव तोमर पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी ग्राम अतरौली, मुनेश तोमर पुत्र राजेन्द्र तोमर निवासी ग्राम खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड है। गिरफ्तार किये गया आरोपी गौरव के खिलाफ जनपद गाजियाबाद व हापुड आदि जनपदों में चोरी, विद्युत अधिनियम आदि के करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राकेश कुमार, विपिन कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार, परीक्षत राणा, मुकेश कुमार शामिल रहे।