टोल फ्री करने की सूचना पर दौड़ी पुलिस- 7 आरोपियों को धर दबोचा
पुलिस ने गिरफ्तार किये आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना छपार पुलिस ने टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों से अभद्रता करने, टोल के संचालन को बाधित करने तथा बिना किसा कारण के टोल फ्री करने व मार्ग को अवरूद्ध कर यातायात बाधित करने वाले 7 आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
थाना छपार पुलिस द्वारा टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों से अभद्रता करने, टोल के संचालन को बाधित करने तथा बिना किसा कारण के टोल फ्री करने व मार्ग को अवरूद्ध कर यातायात बाधित करने वाले 07 अभियुक्तगण को छपार टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों का नाम शाकिर मुखिया पुत्र शहजाद निवासी ग्राम नगला राई थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर, आसिफ पुत्र नसीम निवासी ग्राम बरला थाना छपार, मुजफ्फरनगर, अजीम पुत्र अफजाल निवासी सड़क वाली मस्जिद के पास कस्बा व थाना छपार, मुजफ्फरनगर, दानिश पुत्र यासीन निवासी झोड के पास कस्वा व थाना छपार, मुजफ्फरनगर, आमिश पुत्र कल्लू निवासी बढीवाला थाना छपार मुजफ्फरनगर, परवेज पुत्र हमीद निवासी काजियान वाली मस्जिद के पास कस्बा व थाना छपार, मुजफ्फरनगर, नौमान पुत्र नय्यूम निवासी अम्बहेटा थाना बडगांव जिला सहारनपुर है।
गौरतलब है कि दिनांक 11 अगस्त 2024 को थाना छपार पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोगों के द्वारा एनएच-58 पर छपार स्थित टोल प्लाजा पर हंगामा किया जा रहा है तथा टोलकर्मियों के साथ अभ्रदता कर टोल प्लाजा को फ्री कर दिया गया है। साथ ही मार्ग को अवरूद्ध कर यातायात को भी बाधित किया जा रहा है। सूचना पर थाना छपार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा छपार टोल प्लाजा से 07 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। थाना छपार पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विरूद्ध टोल प्लाजा मैनेजर द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 232/24 धारा 190/191(2)/324(2)/126(2)/308(2) बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।