पुलिस ने रोती हुई घूम रही दो बच्चियों को उनके परिजनों से मिलाया
जब किसी के परिवार के बच्चे खो जाते हैं, तो वह काफी परेशान हो जाते हैं
मुजफ्फरनगर। जब किसी के परिवार के बच्चे खो जाते हैं, तो वह काफी परेशान हो जाते हैं। कुछ लोग खोये हुए बच्चों को देखकर भी नहीं रूकते लेकिन कुछ लोग उन्हें से उनका नाम पता पूछकर उनके घर तक पहुंचा देते हैं और अगर नाम व पता नहीं मिलने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दे देते हैं। एक ऐसा ही मामला थाना बुढ़ाना क्षेत्र से सामने आया है। पुलिस के पास दो खोई हुई बच्चियों को उनके मां-बाप से मिलाने के लिये लाया गया। पुलिस के सराहनीय प्रयास से माता-पिता को उनकी खोई हुई बच्चियां मिल गई, जिन्होंने पुलिस की प्रशंसा करते हुए उन्हें दुआएं दी।
गौरतलब है कि आज दिनांक 30 नवम्बर 2021 को समय करीब 12 बजे थाना क्षेत्र बुढाना के चौधरी चरण सिंह चौक पर 02 बच्चियां (उम्र करीब 03 व 06 वर्ष) लावारिस अवस्था में रोती हुई मिली। जिन्हे वहां उपस्थित अनुपमा चौधरी द्वारा थाना बुढाना लाया गया। बच्चियों द्वारा निवास स्थान कांधला बताया गया। थाना बुढाना पुलिस द्वारा बच्चियों के परिजन से मिलाने के लिये बच्चियों को साथ लेकर आसपास कस्बे में लेकर घूम रहे थे तो जोगी वाली गली मौ0 पश्चिमी पछाला कस्वा व थाना बुढाना में बच्चियों ने अपने घर को पहचान लिया। मालूम करने पर ज्ञात हुआ कि बच्चियां अपने मां-बाप के साथ वहां पर किराये के मकान में रहती है। बच्चियों के माता-पिता ने बताया कि दोनो बच्चियां खेलते हुए घर से कहीं निकल गयी थी। जिन्हे काफी समय से तलाश किया जा रहा था। थाना बुढाना पुलिस द्वारा किये गये इस कार्य के लिये बच्चियों की माता भूरी एवं पिता तौफीक तथा वहां उपस्थित लोगो ने प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया।