पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वालो से रूपया वापस कराया
साइबर टीम द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ठगी करने वालो से एक व्यक्ति का पैसा वापस कराया गया है।;

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की साइबर टीम द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ठगी करने वालो से एक व्यक्ति का पैसा वापस कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने रविवार को यहां कहा कि 5 दिसम्बर को कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी रमन सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया था कि फर्जी स्क्रील वॉलेट कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर के जरिये मुझसे ऑनलाइन धोखाधड़ी करके 78 हजार 5 सौ 6 रूपया ठग लिया गया है । जांच साइबर टीम को सौंपी गई । साइबर टीम द्वारा सक्रियता से पीड़ित का पैसा ठगी करने वालो से उसके खाते मे वापस करा दिया गया है।
उन्होने नागरिको से अपील की कि बिना जाने समझे अपना ओटीपी,बैंक से सम्बंधित कोई भी कागज किसी अन्जान व्यक्ति को न दे। फर्जी ढंग से आनलाइन ठगी जारी है और लोग ठगी के शिकार हो रहे है इससे बचने के लिए किसी को अपने दस्तावेज की जानकारी न दें।

