पुलिस ने टैक्टर व ट्राॅली बरामद कर दो आरोपियों को भेजा जेल

एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा की अगुवाई में थाना कोतवाली देहात पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो शातिर आरोपियों को अरेस्ट किया है।

Update: 2021-01-10 14:40 GMT

बांदा। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा की अगुवाई में थाना कोतवाली देहात पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो शातिर आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से टैक्टर ट्राॅली बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। 

थाना कोतवाली देहात नव आगन्तुक प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव उपनिरीक्षक श्यामदेव सिंह, उपनिरीक्षक रमाकान्त शुक्ल, आरक्षी अजय कुमार, कुलदीप पटैरिया तथा सुनील कुमार के साथ चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि बीती दिनांक 6/ 7 जनवरी 2021 की रात को अनिल तिवारी पुत्र रामजियावन तिवारी निवासी ग्राम महोखर थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा के दरवाजे से चोरी हुई थी। वह एक ट्रैक्टर बांदा की ओर से आ रहा है, उसमें लगी हुई है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस को अलर्ट कर ट्रैक्टर को रोकने के अधीनस्थों को निर्देश दिये।

सड़क पर पुलिस बल को देख आरोपियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली समेत दूर ही खड़ा कर दिया तथा पुलिस को नजदीक आता देख दोनो आरोपी भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दूसरे रास्ते से घेरकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से एक अदद ट्रैक्टर व ट्रॉली बरामद की है। पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम सोनू पुत्र रामचन्द्र खगार निवासी ग्राम लामा थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा, राजू प्रजापति पुत्र अनुरुद्ध निवासी ग्राम लामा थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उनको जेल भेज दिया है।


गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव, उपनिरीक्षक श्यामदेव सिंह, उपनिरीक्षक रमाकान्त शुक्ल, आरक्षी अजय कुमार, कुलदीप पटैरिया, सुनील कुमार शामिल रहे।

Tags:    

Similar News