एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में पुलिस ने 3 लापता बच्चों को किया बरामद
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्माइल (OPERATION SMILE) के तहत 03 गुमशुदा बच्चो को सकुशल किया बरामद किया है
सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्माइल (OPERATION SMILE) के तहत 03 गुमशुदा बच्चो को सकुशल किया बरामद किया है।
गौरतलब है कि थाना कोतवाली देहात पर दिनांक 24.03.2022 को जितेन्द्र सिंह उर्फ लल्लू पुत्र स्व0 धर्मराज निवासी ग्राम संतागढ थाना कोतवाली देहात सहारनपुर ने थाना कोतवाली देहात पर एक प्रार्थना पत्र अपने बच्चे 1.कु0 जिया उम्र 12 वर्ष, 2. कु0 दीपा उम्र 08 वर्ष व पुत्र जीत उम्र 06 वर्ष के दिनांक 22.03.22 की शाम 16.00 बजे से घर से कही चले जाने तथा काफी तलाश करने के पश्चात भी नही मिलने के सम्बन्ध में दिया गया।
जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0स0-151/2022 धारा-363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार चौकी प्रभारी शेखपुरा कदीम को सुपुर्द की गयी। गुमशुदा बच्चो की तलाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के नेतृत्व में 03 टीम गठित कर एक टीम हरिद्वार, देहरादून और द्वितीय टीम गुरूग्राम हरियाणा व दिल्ली एवं तृतीय टीम को मुरादाबाद बिजनौर की और रवाना की गयी। अथक प्रयासो के पश्चात आज दिनांक 15.04.2022 को द्वितीय टीम जो कि दिल्ली रवाना थी, उऩके द्वारा सूचना दी गयी कि गुमशुदा तीनो बच्चे पुरानी दिल्ली जीआऱपी से सम्पर्क किया गया तो मौजूद स्टाफ के द्वारा बताया गया कि 15-20 दिन पहले 03 बच्चे 01 ट्रेन से उतरे थे। जिन्हे नियमानुसार सीडब्लयूसी पहुँचा दिया गया था, जिसके पश्चात सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मय द्वितीय टीम एवं बच्चो के परिजनो के साथ सीडब्लयूसी कश्मीरी गेट पहुँचे, वहां पर मौजूद स्टाफ को बच्चो के फोटो दिखाये गये।
स्टाफ के द्वारा उक्त बच्चो में से 02 बच्ची मौजूद होना बताया था । बच्चे के बारे में बताया गया लडको का सीडबल्यूसी आईटीआई निरंकारी भवन के आपोजिट होली क्रास में है। तत्पश्चात सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मय द्वितीय टीम एंव परिजनो के साथ सीडबल्यूसी आईटीआई निरंकारी भवन के आपोजिट होली क्रास पहुँचे तथा बच्चे का फोटो दिखाया । फोटो को देखकर मौजूद स्टाफ के द्वारा बच्चे का यही होना बताया। बच्चो की सुपुर्दगी हेतु आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जा रही हैं।