पुलिस ने बुलडोजर के साथ की गस्त कर छतों पर ड्रोन से तलाशे पत्थर

जुम्मे की नमाज के बाद हुई हिंसा से सबक लेते हुए अभी से सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना शुरू कर दिया है।

Update: 2022-06-16 13:12 GMT

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद हुई हिंसा से सबक लेते हुए अभी से सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना शुरू कर दिया है। राज्य राजधानी से सटे जिले में लाव लश्कर के साथ पुलिस सड़क पर उतर आई है। बुलडोजर के साथ गस्त करते हुए पुलिस द्वारा इस बात का संदेश दिया जा रहा है कि यदि कहीं से भी माहौल खराब करने की कोशिश की गई तो घर को ढहाकर पत्थरों में तब्दील कर दिया जाएगा।

बृहस्पतिवार को गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने बताया है कि शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर जनपद को 7 जोन के अंतर्गत बांटा गया है। सीओ को जॉन प्रभारी नियुक्त करते हुए मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं। थानों को सेक्टर का रूप देते हुए थाना अध्यक्ष को वहां का सेक्टर प्रभारी बनाया गया है।

उन्होंने बताया है कि पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ हर समय तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि हिंदू और मुस्लिम वाली मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन कैमरे उड़ाकर सतर्कता रखी जा रही है। ड्रोन से यह तलाशकर देखा जा रहा है कि किसी मकान अथवा दुकान की छत पर ईट पत्थर इकट्ठा तो नहीं किए गए हैं।

Tags:    

Similar News