हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस
कुछ युवकों के हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में कुछ युवकों के हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हर्ष फायरिंग का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद जांच शुरू कर दी गयी है। इस पर क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि हर्ष फायरिंग का मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वीडियो में फायरिंग करते युवक झांसी नहीं किसी अन्य जिले के हैं और वीडियो भी कुछ दिन पुराना है लेकिन जांच की जा रही है। जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पायेगी और जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
वायरल वीडियो में एक युवक बंदूक से तथा दूसरा युवक हाथ में पकड़ी रिवाल्वर से फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ तीन अन्य युवक ही खड़े नजर आ रहे हैं। यह युवक कौन हैं तथा किस उपलक्ष में हर्ष फायरिंग की जा रही है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
वार्ता