लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़- एनकाउंटर में दो बदमाशों को लगी गोली
मोबाइल एवं नकदी लूटकर फरार हुए लुटेरों के साथ पुलिस की दिन निकलते ही मुठभेड़ हो गई।
शामली। मोबाइल एवं नकदी लूटकर फरार हुए लुटेरों के साथ पुलिस की दिन निकलते ही मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम के ऊपर गोली चलाते हुए भाग रहे दो लुटेरे जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली लगने से लंगड़े हो गए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लुटेरों के कब्जे से लूटी गई नगदी, मोबाइल और अवैध हथियार के अलावा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।
शुक्रवार की सवेरे जनपद शामली के कैराना कोतवाली पुलिस कंडेला रोड पर जब गस्त कर रही थी तो मुखबिर की सूचना पर पुलिस चेकिंग अभियान चलाने में जुट गई। इस दौरान सामने से आ रही बाइक को जब पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार उसकी रफ्तार धीमी करने की बजाय पुलिस पर गोलियां चलाते हुए वहां से भागने लगे।
पहले से ही सजग पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए बाइक की रफ्तार बढ़कर भाग रहे बदमाशों की घेराबंदी कर ली। इस दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से दो लुटेरे पर में गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों के जमीन पर गिरते ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
गिरफ्तार किए गए लुटेरों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल, 5500 की नगदी, दो तमंचे, एक खोखा तथा चार जिंदा कारतूस के अलावा लूट की घटनाओं में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।
पुलिस ने एनकाउंटर में घायल हुए दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया है कि एनकाउंटर में गिरफ्तार किए गए दोनों लुटेरों ने इसी महीने की 24 अक्टूबर की रात को गांव सोंटा रसूलपुर थाना थाना भवन के रहने वाले रिजवान को बाइक पर लिफ्ट लेकर मन्ना माजरा के निकट लूट लिया था।
पीड़ित से लुटेरों ने 12000 रुपए की नगदी और मोबाइल लूटा था। घायल हुए बदमाशों की पहचान गांव बरनावी के रहने वाले उस्मान तथा कैरानि के रामडा गांव के रहने वाले रिजवान के रूप में हुई है।