गोवंश लेकर जा रहे कार सवार गौकशों से पुलिस की मुठभेड़- तीन गिरफ्तार

गोवंश का वध करने के लिए उन्हें कार में डालकर ले जा रहे गौकशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई।

Update: 2022-11-27 07:49 GMT

सहारनपुर। गोवंश का वध करने के लिए उन्हें कार में डालकर ले जा रहे गौकशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। सेंट्रो कार सवार गौकशों ने जब घेराबंदी होने पर पुलिस दल के ऊपर गोली चलानी शुरू कर दी तो जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने की वजह से एक गौकश घायल हो गया है। गिरफ्तार किए गए तीन गौकश में से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महानगर की कुतुब शेर थाना पुलिस की गांव उनाली के पास रविवार को कार सवार गौकशों के साथ मुठभेड़ हो गई जो अपनी सेंट्रो कार में गोवंश को डालकर उन्हें वध के लिए ले जा रहे थे।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया है कि गांव उनाली के पास गौकशों के साथ यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान सामने से आई सेंट्रो कार को जब रुकने का इशारा किया गया तो उसमें बैठे बदमाशों ने गाड़ी नहीं रोकी और पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया।

गाड़ी लेकर भाग रहे बदमाशों का जब पुलिस ने पीछा किया तो घेराबंदी से बचने को कार में सवार तीन बदमाश गाड़ी छोड़कर पैदल ही जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाशों की जंगल में तलाश शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने एक के बाद एक पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिये।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश नदीम पैर में गोली लगने से घायल हो गया। साथी को घायल हुआ देख कल्लू और रिहान का धैर्य जवाब दे गया, जिसके चलते उन्होंने गोली चलानी बंद कर दी और पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। नदीम के खिलाफ थाना कुतुबशेर पर गोकशी के तकरीबन 16 मुकदमे दर्ज हैं।

Tags:    

Similar News