सड़क दुर्घटना में पुलिस आरक्षक की मौत

पुलिस जवानों की एक कार को एक ट्रक ने अपनी चपेट में लेने से कार में सवार एक पुलिस आरक्षक की मौत हो गयी;

Update: 2021-07-08 06:31 GMT

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में पुलिस जवानों की एक कार को एक ट्रक ने अपनी चपेट में लेने से कार में सवार एक पुलिस आरक्षक की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि भोपाल इंदौर हाईवे पर बीती रात इंदौर से भोपाल जा रहे पुलिस के जवानों की कार को एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में सतीश रुडेल की गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। इस घटना में अन्य दो जवान घायल हुए है, जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार ट्रक के ड्राइवर सीताराम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News