विभिन्न स्थानों पर लगे लाउडस्पीकरों को पुलिस ने किया चेक- की कार्यवाही

शासन द्वारा निर्गत निर्देशनों के क्रम में धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारक...;

Update: 2023-11-27 07:20 GMT

शामली। शासन द्वारा निर्गत निर्देशनों के क्रम में धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक अभिषेक के नेतृत्व में जनपद शामली पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई।

गौरतलब है सोमवार को प्रातः जनपद शामली पुलिस द्वारा शासन निर्गत निर्देशो का पालन करते हुए धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ ध्वनि विस्तारक यंत्रो के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक अभिषेक के नेतृत्व मे अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर/कैराना श्याम सिंह, क्षेत्राधिकारी थानाभवन श्रेष्ठा ठाकुर तथा सभी थाना प्रभारियों द्वारा धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर लगे लाउडस्पीकरो का चेक किया गया। शासन द्वारा निर्गत निर्देशो को दृष्टिगत रखते हुए जनपद पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही कर लाउडस्पीकरो की आवाज कम करायी गयी व अवैध लगे लाउडस्पीकरो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की गयी।

Full View

Tags:    

Similar News