पांच लुटेरों को पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने पांचों अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है

Update: 2021-07-07 14:17 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के नेतृत्व में थाना कांधला पुलिस ने बैंक से नकदी निकालकर ले जाने वाले व्यक्तियों से लूट करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड करते हुए 5 लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पांचों अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार अपराध की रोकथाम एवं अपराध में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति, रात्रि गश्त के क्रम में थाना कांधला पुलिस द्वारा गश्त के दौरान नहर पटरी कांधला से ऐलम स्थित बैंक में लूट की योजना बनाते लुटेरों से हुई मुठभेड़ में 05 अंतर्जनपदीय डकैतों/लुटेरों को अवैध हथियारों एवं 02 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है एवं मौके से लुटेरों के 02 साथी अभियुक्त भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने उनके पास से 3 तमंचा/मस्कट मय 6 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 तमंचा/मस्कट 2 कारतूस 12 बोर 1 चाकू, मोबाइल फोन रंग काला कम्पनी जियो, मोटरसाइकिल स्पलेन्डर, मोटरसाइकिल स्पलेन्डर होण्डा शाईन बरामद की है। अपराधियों का नाम कपिल पुत्र धर्मपाल, गोपाल पुत्र रमेश, अंकित पुत्र बिन्दर, अंकुर पुत्र आशीष, मोनू पुत्र सतवीर व फरार आरोपियों के नाम नीरज पुत्र प्रताप, कपिल पुत्र बाबूराम है। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कांधला पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।

पूछताछ किये जाने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई है कि वे जनपद शामली के अलावा मुजफ्फरनगर में भी लूट की घटना कारित कर चुके है। उनके द्वारा बैंक के आस-पास रहकर बैंक से पैसा निकालकर ले जाने वाले व्यक्ति को टारगेट बनाया जाता है। इनमे से एक अपराधी बैंक में ग्राहक बन कर प्रवेश करता है और वहां पर किसके द्वारा ज्यादा पैसा निकाला जा रहा, इसकी रेकी करता है। पैसा लेकर जाने वाले व्यक्ति की रैकी करते हुए मोटरसाइकिलों से उसका पीछा करते हैं और जैसे ही सूनसान जंगल मिलता है मौका पाते ही अवैध हथियारों के बल पर लूट की घटना को अंजाम देते है। इनके द्वारा कुछ दिन पूर्व मुजफ्फरनगर के थाना तितावी क्षेत्र के कस्बा बघरा से बैंक से 20 हजार रूपये लेकर जाते एक व्यक्ति से लूटे थे। इसके साथ ही छतैला नहर पुल कस्बा तितावी मुजफ्फरनगर से एक स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल की लूट की थी, जो उनके भागे हुए साथियों के पास होने की जानकारी दी गई है। अभियुक्तगण से जनपद एवं आस-पास के जनपद में हुई लूट की घटनाओं के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना कांधला प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, हैड कांस्टेबल अजीत मलिक, हरेन्द्र, कांस्टेबल ललित शर्मा, अंकित तोमर, राहुल शामिल रहे।

Tags:    

Similar News