लहूलुहान मासूम के लिए पुलिस बनी देवदूत-जुटा लिए इतने लाख
एनकाउंटर एवं अन्य कार्यवाहियां करने में जुटी उत्तर प्रदेश पुलिस का सामाजिक चेहरा भी अब देखने को मिल रहा है।
कन्नौज। अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए एनकाउंटर एवं अन्य कार्यवाहियां करने में जुटी उत्तर प्रदेश पुलिस का सामाजिक चेहरा भी अब देखने को मिल रहा है। सामाजिक दायित्व के निर्वहन के प्रति आगे आई पुलिस ने गेस्ट हाउस के पीछे झाड़ियों के अंदर लहूलुहान हालत में मिली 12 वर्षीय बालिका के इलाज के लिए देखते ही देखते 600000 रुपए की भारी भरकम राशि जुटाकर पीड़ित के परिजनों के सुपुर्द कर दी है। पुलिस और समाज की ओर से बेटी के इलाज के लिए आगे आने से लोग अब दोनों की प्रशंसा करते नहीं थक रहे है।
दरअसल जनपद कन्नौज की गुरसहायगंज पुलिस को कस्बे के डाकबंगला गेस्ट हाउस के पीछे झाड़ियों के अंदर इसी महीने की 23 अक्टूबर को 12 वर्षीय बालिका लहूलुहान हालत में पड़ी हुई मिली थी। मासूम का इलाज कराने के लिए उसे कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रतिदिन तकरीबन 100000 की भारी-भरकम धनराशि बालिका के इलाज पर खर्च हो रही है। पीड़िता के पिता ने जब बेटी का इलाज कराने में अपनी असमर्थता दिखाई तो पुलिस और समाज संयुक्त रूप से अस्पताल में भर्ती बेटी के इलाज के लिए आगे आया।
तकरीबन 60 घंटों से अस्पताल के आईसीयू में भर्ती बालिका के इलाज के लिए गुरसहायगंज थाना प्रभारी राजकुमार ने समाजसेवियों एवं संभ्रांत लोगों से उसकी मदद की अपील की। जिसके चलते एक कमेटी गठित की गई तो लोगों ने भी बेटी की मदद के लिए तुरंत अपने हाथ आगे बढ़ा दिए। कमेटी ने तकरीबन 600000 रूपये से अधिक एकत्र किए और वह परिजनों के हवाले कर दिए। कमेटी का कहना है कि इलाज के बाद जो भी रुपए बाकी बचेंगे उसको बालिका के पढ़ाई पर खर्च किया जाएगा। उधर पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर ली है और उसके भाई को हिरासत में ले लिया है पुलिस आरोपी की धरपकड़ के प्रयासों में जुटी हुई है।