नशा तस्करों पर चला पुलिस का डंडा- स्मैक सहित चार दबोचे

पुलिस ने उनके पास से 100 ग्राम अवैध स्मैक, 01 कार स्कार्पियो व मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस बरामद की है;

facebooktwitter-grey
Update: 2022-06-24 09:00 GMT
नशा तस्करों पर चला पुलिस का डंडा- स्मैक सहित चार दबोचे
  • whatsapp icon

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना गागलहेडी पुलिस द्वारा अन्तर्राज्य गिरोह के 04 नशा तस्कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से 100 ग्राम अवैध स्मैक, 01 कार स्कार्पियो व मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

एसएसपी आकाश तोमर द्वारा अपराधियो/नशा तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत थाना गागलहेड़ी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सब्जी मण्डी से करीब 50 मीटर पहले शिवालिक ढाबे की ओर से अन्तर्राज्य गिरोह के 04 स्मैक तस्कर 1-शाकिर पुत्र जावेद निवासी नवनीत नगर भूतेश्वर थाना कोतवाली मथुरा, मथुरा, 2-गुलाम मौहम्मद पुत्र काले खां निवासी सी लाइन महेन्द्रपुरी कस्बा व थाना मोदीनगर, गाजियाबाद, 3-दिलशाद पुत्र रसूलखान निवासी सी लाइन महेन्द्रपुरी कस्बा व थाना मोदीनगर, गाजियाबाद को 75 ग्राम स्मैक, 01 कार स्कार्पियो 4-शहराज पुत्र सरफराज निवासी शत्रुघनपुरी कालोनी थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर को 25 ग्राम स्मैक व 01 मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर नम्बर न्च् 11 ठल् 4989 सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तो ने पूछताछ के दौरान बताया की हम गैर जनपद बरेली, मथुरा आदि से मनोज पुत्र नामालूम निवासी बरेली मो0नं0 8534873978 व 9193843991 के माध्यम से जनपद मे लाकर अलग अलग जगह पर कार व मोटर साईकिल के माध्यम से स्मैक की तस्करी करते है। अभियुक्तो के विरुद्ध थाना गागलहेड़ी पर मुकदमा अपराध संख्या 251/22 धारा 8/21/60(3) एनडीपीएस एक्ट व मुकदमा अपराध संख्या-252/22 धारा 8/21/60(3) एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में गागलहेड़ी थानाध्यक्ष सुबे सिंह, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सांगवान, कांस्टेबल अनुज कुमार, मोन्टी चौधरी, विनीत तोमर, सोनू अहमद, अजय राठी शामिल रहे।

Tags:    

Similar News