रिकवरी के दौरान पुलिस पर हमला- एनकाउंटर में गैंगस्टर को लगी गोली

मोहाली पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जवाबी कार्यवाही की।;

Update: 2025-03-01 11:32 GMT

चंडीगढ़। प्रोडक्शन वारंट के आधार पर जेल से ले गए गैंगस्टर्स ने रिकवरी के दौरान पिस्तौल निकाल कर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। मोहाली पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जवाबी कार्यवाही की। जिसके चलते पुलिस की गोली गैंगस्टर के पैर में जा लगी। उसके बाद पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ जीरकपुर अंबाला हाईवे पर हुई।

शनिवार को मोहाली पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स प्रोडक्शन वारंट के आधार पर जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर मलकियत उर्फ मैक्सी एवं संदीप को लेकर जीरकपुर अंबाला हाईवे पर घग्गर पुल के पास पहुंची थी।

जहां रिकवरी के दौरान दोनों गैंगस्टर ने पिस्तौल निकाल कर पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में मोहाली पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जब फायरिंग की तो पुलिस की हथियार से निकली गोली कुख्यात गैंगस्टर मलकियत उर्फ मैक्सी और संदीप के पैर में जा लगी।

गिरफ्तारी के दौरान मैक्सी ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें मैक्सी के बाएं पैर में गोली लग गई । इलाज के लिए मैक्सी को मोहाली के सिविल अस्पताल ले जाया गया है।Full View

Tags:    

Similar News