आइल मिल संचालक की हत्या के आरोप में पुलिस ने छात्र को किया गिरफ्तार

हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए 12 वीं के छात्र को गिरफ्तार किया है।

Update: 2023-03-04 12:17 GMT

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय के गंज थाना क्षेत्र में हुई एक आइल मिल संचालक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए 12 वीं के छात्र को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने आज पत्रकारों को बताया कि अज्ञात आरोपी ने 27 फरवरी को हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी दिनेश अग्रवाल को उनकी आइल मिल के अंदर घुसकर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। आइल मिल संचालक दिनेश के सिर और गले में गंभीर चोट आई थी। जिसकी नागपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। गंज पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संधिग्ध मयूर झरबडे (18) निवासी सांई मंदिर के पास ग्रीन सिटी बैतूल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपराध करना स्वीकार करते हुए बताया कि घटना से कुछ दिन पहले आइल मिल संचालक दिनेश अग्रवाल की स्कूटी उसकी सायकल से टकरा जाने से सायकल खराब हो गई थी जिसे सुधारने से दिनेश अग्रवाल ने मना कर गालिया दी थी जो उसे बुरी लगा था। इसी बात पर उसने 27 फरवरी को उसने दिनेश अग्रवाल का पीछा कर आईल मिल में आकर दिनेश की हथौड़ी तथा लोहे के पाईप से गले एवं सिर पर जानलेवा हमला कर गंभीर चोट पहुंचाकर घायल कर दिया था।

एसपी ने बताया कि आरोपी एक साल पहले मृतक दिनेश अग्रवाल की आईल मिल पर एक माह तक काम करने से आरोपी मिल संचालक दिनेश को पूर्व से जानता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार को भी जब्त किया है। आरोपी को न्यायालय पेश में किया है।

Tags:    

Similar News