पुलिस ने केजरीवाल पर पानी फेंकने की कोशिश करने वाले आरोपी को पकड़ा

पुलिस के अनुसार आप सदस्यों ने बिना अनुमति के इलाके में पदयात्रा का आयोजन किया था।;

Update: 2024-12-01 04:03 GMT
पुलिस ने केजरीवाल पर पानी फेंकने की कोशिश करने वाले आरोपी को पकड़ा
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को राजधानी के मालवीय नगर इलाके में पदयात्रा के दौरान कथित तौर पर पानी फेंकने की कोशिश को नाकाम कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि कार्यक्रम में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत प्रयास को नाकाम कर दिया और आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान खानपुर डिपो में कार्यरत बस मार्शल अशोक झा के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार आप सदस्यों ने बिना अनुमति के इलाके में पदयात्रा का आयोजन किया था। पदयात्रा सावित्री नगर चौपाल से शुरू हुई और उसी इलाके में मेघना मोटर्स पर समाप्त हुई।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि अरविंद केजरीवाल इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सादे कपड़ों में तथा रस्सी दलों के साथ-साथ वर्दी में भी पुलिस की समुचित तैनाती की गई थी।

पुलिस ने बताया, 'शाम करीब 5:50 बजे जब अरविंद केजरीवाल अपने समर्थकों से हाथ मिला रहे थे तब अशोक झा ने उन पर पानी फेंकने का प्रयास किया। हालांकि नजदीक ही तैनात पुलिस कर्मियों ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया।'

मालवीय नगर पुलिस थाने के उपनिरीक्षक संदीप ने आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। इस कृत्य के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए व्यक्ति से आगे की जांच की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News