अतीक के 50 हजार के इनामी एक साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

31 दिसंबर 2021 को हुई इस घटना में असाद कालिया फरार चल रहा था जबकि अतीक का बेटा जेल में बंद है।;

facebook
Update: 2023-04-20 04:21 GMT
अतीक के 50 हजार के इनामी एक साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • whatsapp icon

प्रयागराज। पुलिस ने अतीक अहमद के खासम खास और 50000 रुपए के इनामी असाद उर्फ असद को गिरफ्तार कर लिया है। असाद 16 महीने से फरार चल रहा था।

गौरतलब है कि अतीक अहमद के खास असाद उर्फ असद कालिया प्रयागराज के करेली में प्रॉपर्टी डीलर जीशान पर जानलेवा हमला करने के मामले में अतीक व उसके बेटे अली के साथ नामजद था। 31 दिसंबर 2021 को हुई इस घटना में असाद कालिया फरार चल रहा था जबकि अतीक का बेटा जेल में बंद है।

असाद कालिया पर विभिन्न थानों में 8 मुकदमे दर्ज हैं। इसी के मद्देनजर प्रयागराज पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम भी रखा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार असाद कालिया उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद के बेटे एनकाउंटर में मारे गए असद के संपर्क में था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके उमेश पाल हत्याकांड में उसकी भूमिका की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि असाद कालिया अतीक अहमद का सबसे खास आदमी था तथा जमीन कब्जाने व सस्ते दामों में खरीदने का काम अतीक के लिए असाद कालिया ही करता था। प्रयागराज पुलिस ने असद कालिया को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News