पुलिस ने फेरा अरमानों पर पानी-लूट से पहले चार गिरफ्तार

बदमाशों के पास से पुलिस को चाकू और चाबियों के गुच्छे के साथ एक पेंचकस भी बरामद हुआ है

Update: 2021-10-12 08:26 GMT

मुजफ्फरनगर। लूटपाट करने के इरादे से निकले बदमाशों के अरमानों पर पानी फेरते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पास से पुलिस को चाकू और चाबियों के गुच्छे के साथ एक पेंचकस भी बरामद हुआ है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के नेतृत्व में अपराधों के ग्राफ को थामने के लिए अपराधियों की धरपकड़ कर रही जनपद की थाना मंसूरपुर पुलिस सोमवार की रात शाहपुर रोड पर कानून और सुरक्षा तथा शांति व्यवस्था के मददेनजर जब गश्त कर रही थी तो वहां पर स्थित गाड़ियों की सफाई करने वाले डग के समीप पुलिस को कुछ हलचल सी महसूस हुई। मामला संदिग्ध जानकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और वहां पर डग के पास बने कमरे के पीछे आड़ में छिपकर लूट या चोरी की योजना बना रहे मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के मोहल्ला श्यामनगर निवासी रमजानी पुत्र वजीर, जनपद मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के ग्राम खजूरी निवासी रियासत पुत्र बुंदु, जनपद हापुड़ के थाना कोतवाली नगर के मोहल्ला चमरी निवासी मौ.ताहिर पुत्र इलियास तथा थाना नौचंदी क्षेत्र के मोहल्ला ढबाईनगर निवासी युसूफ अंसारी पुत्र स्वर्गीय अल्लाह बख्श को हिरासत में ले लिया। पुलिस को बदमाशों के पास तलाशी के दौरान चार चाकू बरामद हुए है। चाबियों का एक गुच्छा और एक पेंचकस भी पुलिस द्वारा बदमाशों के पास से बरामद किया गया है। पुलिस चारों बदमाशों को पकड़कर थाने लाई और वहां पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आज चारों को जेल भेज दिया है।



Tags:    

Similar News