अपहरण के मामले में पुलिस ने मिल मालिक समेत किये 6 अरेस्ट

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपहृत की तलाश में पुलिस की तीन टीमों को लगाया।

Update: 2024-11-09 09:43 GMT

इटावा। जिले के वैदपुरा पुलिस ने अपहरण के एक मामले में राइस मिल मालिक समेत 06 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त टोयटा क्वालिस कार ओर एक मोटर साइकिल बरामद की गई है। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने शनिवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि 8 नवम्बर को वैदपुरा इलाके के नगला दीप गांव के आशीष कुमार ने स्थानीय थाना पुलिस को इस बात की शिकायत की दर्ज कराई की। दलवीर सिंह, उमेश सिंह, मंगल सिंह ,भुरे सिंह गाडी से तथा उनका साथी प्रदीप कुमार अग्निहोत्री मोटरसाइकिल से आये । पैसे के लेनदेन को लेकर उसके पिता रामदेव के साथ गाली गलौज मारपीट करते हुये जबरदस्ती उठाकर क्वालिस गाडी मे कहीं ले गये।

इसी मामले को लेकर धारा 191(2)/140(3)/115(2)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपहृत की तलाश में पुलिस की तीन टीमों को लगाया।

पुलिस को मुखबिर के जरिए इस बात की सूचना मिली कि अपहृत रामदेव को दुर्गा राइस इन्डस्ट्रीज कुनैरा, इटावा मे बंधक बना रखा है । सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना वैदपुरा पुलिस टीमों द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग कर दुर्गा राइस इन्डस्ट्रीज से अपहृत को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता दुर्गा राइस इंडस्ट्रीज के मालिक दलवीर सिंह यादव उनके साथी उमेश सिंह यादव,मंगल सिंह ठाकुर,केशव यादव,भूरे सिंह और प्रदीप कुमार अग्निहोत्री को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त एक कार तथा मोटरसाइकिल बरामद कर मोटर व्हीकल एक्ट में चालान कर दिया गया है।

पुलिस पूछताछ में मुख्य अपहरणकर्ता दलवीर सिंह ने बताया कि रामदेव ने हमसे भैंस उधार खरीदी थी जिसके पूरे पैसे उसने नही चुकाये, उसी पैसे के लेकर रामदेव को सबक सिखाने के उद्देश्य से मारपीट कर जबरदस्ती गाडी मे उठाकर ले गये थे।Full View

Tags:    

Similar News