महिला वकील के कातिलों पर पुलिस ने लगाई गैंगस्टर

जून में हुए एडवोकेट अंजलि गर्ग के मर्डर केस में पुलिस ने उसके छह कातिलों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Update: 2023-11-11 05:29 GMT

मेरठ। जून में हुए एडवोकेट अंजलि गर्ग के मर्डर केस में पुलिस ने उसके छह कातिलों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

गौरतलब है कि मेरठ के थाना टीपी नगर इलाके के न्यू मेवला कॉलोनी में बीते जून को अंजलि गर्ग एडवोकेट की हत्या कर दी गई थी। अंजलि का सुरेश भाटी और यशपाल के साथ एक मकान के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमे भी पंजीकृत कर रखे थे।

गौरतलब है कि प्रॉपर्टी डीलर सुरेश भाटी, यशपाल और नीरज शर्मा ने अंजलि गर्ग की हत्या की साजिश रची थी तथा उन्होंने गोल्डी उर्फ सागर को शामिल करके शूटर अनुज और रोहित से अंजलि घर की हत्या कराई थी। अंजलि गर्ग एडवोकेट की हत्या के बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया था। अब मेरठ की टीपी नगर पुलिस ने सुरेश भाटी, यशपाल, नीरज शर्मा, गोल्डी उर्फ सागर, अनुज और रोहित के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Full View

Tags:    

Similar News