पटवारी रिश्वत लेते हुए रंगहाथों गिरफ्तार- इसलिये मांगी थी रकम
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक पटवारी को आज लोकायुक्त पुलिस ने दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।;
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक पटवारी को आज लोकायुक्त पुलिस ने दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार हुजूर तहसील के रतहरा हल्का के पटवारी धीरज पांडे को रतहरा निवासी अनुराग मिश्रा से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते पकडा गया। आरोपी ने यह रिश्वत अनुराग से निर्माण कार्य में आपत्ति लगाकर मांगी थी। इसकी शिकायत लोकायुक्त से किए जाने के बाद आरोपी पटवारी को उसके रतहरा स्थित कार्यालय में दबिश देकर रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।