गुर्जरों की आज फिर पंचायत- लामबंद हुई बिरादरी- MLA की सुबह से घेराबंदी

गुर्जर नेताओं की घेराबंदी करने के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन सवेरे से ही सपा MLA अतुल प्रधान के आवास पर डेरा डाले हुए हैं।

Update: 2023-09-26 05:40 GMT

मेरठ। सम्राट मिहिर भोज जयंती यात्रा के दिन हुए बवाल के बाद आज एक बार फिर से मेरठ के मवाना में गुर्जरों की बड़ी पंचायत बुलाई गई है। जिस स्कूल में यह पंचायत होनी थी उस स्कूल के प्रबंधन ने गुर्जरों को पंचायत की इजाजत नहीं दी है। जिसके चलते चोरी छिपे किसी अन्य स्थान पर की जाने वाली पंचायत को लेकर पुलिस और प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। गुर्जर नेताओं की घेराबंदी करने के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन सवेरे से ही सपा एमएलए अतुल प्रधान के आवास पर डेरा डाले हुए हैं।

दरअसल गुर्जर समाज की ओर से तकरीबन आठ दिन पहले सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर मेरठ के मवाना में अनुमति नहीं होने के बावजूद एक रैली निकाली गई थी। बिना अनुमति निकली गई शोभायात्रा को रोकने को लेकर पुलिस और प्रशासन के साथ गुर्जर बिरादरी का पंगा हो गया था।

जिसके चलते तकरीबन 100 से भी ज्यादा लोगों के खिलाफ मिहिर भोज की जयंती पर बगैर अनुमति शोभा यात्रा निकालने के मामले को लेकर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इन मुकदमांें को वापस कराने के लिए अब गुर्जर बिरादरी लामबंद होकर बड़ी पंचायत की तैयारी में जुटी हुई है।

मंगलवार को प्रस्तावित गुर्जरों की मवाना के जिस स्कूल में यह पंचायत होना प्रसारित की गई थी उस स्कूल के मैनेजमेंट ने गुर्जर बिरादरी को अपने विद्यालय में पंचायत की अनुमति नहीं दी है।लिहाजा पुलिस और प्रशासन की ओर से यह माना जा रहा है कि चोरी छिपे गुर्जर अब किसी अन्य स्थान पर पंचायत कर सकते हैं। सम्राट मिहिर भोज जयंती यात्रा समारोह जैसा माहौल एक बार फिर से मवाना में नहीं बने, इसलिए पुलिस और प्रशासन ने मंगलवार की सवेरे से ही गुर्जर नेताओं की घेराबंदी करते हुए फिलहाल उन्हें उनके घरों में ही रखा है। उधर सरधना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान के आवास पर भी पुलिस सवेरे से ही डेरा डाले पड़ी हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News