पुलिस से खुलवाई हथकड़ी- इनामी हो गया फरार- सिपाहियों पर एफआईआर
15000 रुपए का इनामी गैंगस्टर सिपाहियों से मेडिकल के दौरान हथकड़ी खुलवाकर मौका हाथ लगते फरार हो गया।
मेरठ। दबिश देकर गिरफ्तार करके लाया गया 15000 रुपए का इनामी गैंगस्टर सिपाहियों से मेडिकल के दौरान हथकड़ी खुलवाकर मौका हाथ लगते फरार हो गया। बदमाश के फरार होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। तमाम दौड़ धूप के बावजूद जब फरार हुए बदमाश का पता नहीं चला तो एसएसपी के निर्देश पर लापरवाह दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है।
दरअसल महानगर के सिविल लाइन थाने में तैनात दो सिपाही 15 हजार रुपए के इनामी अभिषेक ठाकुर का मेडिकल कराने के लिए उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे।
गैंगस्टर कोर्ट में पेश करने से पहले जब उसका मेडिकल करवाया जा रहा था तो उसने दोनों सिपाहियों को किसी तरह विश्वास में लेकर अपने हाथों में पड़ी हथकड़ी खुलवा ली।
जैसे ही बदमाश को मौका हाथ लगा तो वह आंख बचाकर वहां से फरार हो गया। सिपाहियों को जब बदमाश के भागने का पता चला तो वह बुरी तरह हड़बड़ाहट में आ गये और अकेले ही फरार हुए बदमाश की छानबीन करने में लगे रहे। बाद में जब यह मामला प्रभारी निरीक्षक विशंभर दयाल के पास तक पहुंचा तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सिविल लाइन थाना पुलिस तुरंत जिला अस्पताल पहुंची और समूचे अस्पताल परिसर को खंगालने के बाद अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले। एसएसपी रोहित सजवान के आदेश पर अब दोनों सिपाहियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।