दफ्तर बना मयखाना- डायल 112 में छलके जाम- इंस्पेक्टर व दो सिपाही सस्पेंड

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के डायल 112 दफ्तर का होना बताया जा रहा है।

Update: 2024-07-17 12:30 GMT

शामली। पुलिस के डायल 112 दफ्तर को मयखाना बनाते हुए महफिल में शामिल हुए पुलिसकर्मियों द्वारा जमकर जाम छलकायें गए। नवागंतुक पुलिस अधीक्षक ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जाम छलकाने वाले इंस्पेक्टर तथा दो हेड कांस्टेबल को सस्पेंड करने का फरमान सुनाते हुए अपर पुलिस अधीक्षक को मामले की प्रारंभिक जांच सौंपी है।

दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर पुलिस विभाग के दफ्तर में सजी महफिल में कार्यालय को मयखाना बनाते हुए मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा जमकर जाम छलकाने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के डायल 112 दफ्तर का होना बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही पुलिस विभाग में हलचल मच गई और आम जनमानस के बीच भी इस मामले को लेकर चर्चा जोर पकड़ गई। वायरल हो रहे वीडियो में दो पुलिसकर्मी विभागीय वर्दी और एक पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में बैठा हुआ शराब का सेवन करते हुए दिखाई दे रहा है। महफिल में लगी मेज पर दारू की बोतल के अलावा चखने के रूप में कुछ खाने का सामान भी रखा हुआ दिखाई दे रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने इस मामले में तुरंत एक्शन लेकर इंस्पेक्टर एवं दो मुख्य आरक्षियों को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने डायल 112 को मयखाना बनाकर उसमें जाम छलकाने के इस मामले की प्रारंभिक जांच अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के हवाले की है।

Tags:    

Similar News