नहीं करने दिया सरेंडर- यति नरसिंहानंद गिरी को किया गिरफ्तार

श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

Update: 2023-10-11 08:53 GMT

गाजियाबाद। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आत्मसमर्पण करने के लिए थाने में जा रहे महामंडलेश्वर को पुलिस ने डासना देवी मंदिर पर ही रोक लिया और उनकी गिरफ्तारी होना दिखाई।

बुधवार को डासना देवी मंदिर के श्रीमहंत एवं श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महामंडलेश्वर अपने खिलाफ दर्ज मुकदमें के सिलसिले में आत्म समर्पण करने के लिए थाना वेव सिटी में जा रहे थे।

लेकिन पुलिस ने मामले की संवेदनाशीलता को समझते हुए श्रीसिद्धपीठ डासना देवी मंदिर पहुंचकर महामंडलेश्वर को रोक लिया और मौके पर ही महामंडलेश्वर की गिरफ्तारी होना दिखाते हुए उन्हें हाथों-हाथ जमानत देते हुए 41 ए का नोटिस भी थमा दिया है। पुलिस ने अब यति नरसिंहानंद महाराज से कहा है कि वह लखनऊ तक अपनी पदयात्रा नहीं निकाले।


उल्लेखनीय है कि महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि जब मंगलवार को गाजियाबाद में जिलाधिकारी के दफ्तर पर एक विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें डासना देवी मंदिर पहुंचकर वहीं पर रोक लिया था और धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए नहीं जाने दिया था।

इस दौरान हुई धक्का मुक्की में महामंडलेश्वर जमीन पर भी गिर गए थे। इस पूरे मामले के बाद महामंडलेश्वर ने अपना वीडियो बयान जारी करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कुछ अपशब्द बोल दिए थे। जिसके सिलसिले में पुलिस द्वारा यति नरसिंहानंद गिरि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। आज बुधवार की सवेरे महामंडलेश्वर इस मुकदमे के सिलसिले में थाना वेव सिटी में आंड समर्पण करने के लिए जा रहे थे।

Full View

Tags:    

Similar News