मतपेटियों की सुरक्षा में लापरवाही- एसपी ने किए 8 सिपाही निलंबित

पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई चेकिंग के दौरान मतपेटियों की सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई।

Update: 2023-05-12 09:44 GMT

रायबरेली। शहरी सरकार के गठन के लिए हुए चुनाव के मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी गई मतपेटियों की सुरक्षा में निरीक्षण के दौरान लापरवाही पाए जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत सुरक्षा में लगाए गए 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

जनपदभर में 4 मई को हुए मतदान के बाद गोरा बाजार स्थित आईटीआई कॉलेज परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखवाया गया था। पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई चेकिंग के दौरान मतपेटियों की सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई।

एएसपी नवीन सिंह ने बताया है कि कई शिफ्टों में तैनात किए गए पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार ड्यूटी देकर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जा रही थी। 8 मई को जब वह मतपेटियों के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो वहां पर ड्यूटी पर तैनात किए गए 8 सिपाही मौके से नदारद मिले। यह सभी आठ सिपाही दूसरी शिफ्ट में ड्यूटी पर आने वाले पुलिसकर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले स्ट्रांग रूम से चले गए थे।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने एएसपी द्वारा की गई रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए आठों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी है।

Tags:    

Similar News